किशोरी बालिकाओं के मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का होगा शुभारंभ

भोपाल, 07 मार्च।अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास श्री अशोक शाह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जवाहर बाल भवन में दोपहर 3 बजे किशोरी बालिकाओं को दस दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहयिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। संचालक महिला बाल विकास डॉ. रामराव भोंसले भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में श्री अशोक शाह अपराजिता कार्यक्रम में पीड़ित और ज़रूरतमंद महिलाओं को स्वयं के व्यवसाय के लिए बैंकों के सहयोग से ऋण वितरण भी किया जाएगा। भोपाल संभाग की 150 से ज्यादा महिलाओं को ऋण प्रदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान संवाद