मंडला: बच्ची समेत आदिवासी दंपत्ति की हत्या, महिला का सिर काट कर ले गए हमलावर

मंडला, 17 मई (हि.स.)। जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में घर की छत पर सो रहे आदिवासी पति, पत्नी और एक नाबालिग की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया। हमलावर अपने साथ महिला का सिर धड़ से काटकर ले गये। घटना को लेकर ग्रामीणों में खौफ के साथ ही काफी नाराजगी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पातादेई में नर्मद सिंह पुत्र मान सिंह वरकड़े (62 वर्ष) अपनी पत्नी सुकरती बाई (57 वर्ष) और एक बच्ची महिमा पुत्री सुंदर लाल वरकड़े (12 वर्ष) के साथ सोमवार रात घर की छत पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात हमलावर ने तीनों की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया। मंगलवार सुबह घटना का खुलासा हुआ तो गांव में हडक़ंप मच गया। वारदात की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया है। हमलावर इतना क्रूर था कि वह महिला का सिर धड़ से काटकर अपने साथ ले गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पुलिस के मुताबिक संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

follow hindusthan samvad on :