भारत माता की महाआरती एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 25 को
पूर्व प्रधानमंत्री श्रेध्यय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर विशेष आयोजन
सिवनी, 24 दिसंबर। भारतीय राजनीति के अजात शत्रु कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्रेध्यय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की 99 जयंती के अवसर पर भारत माता की महाआरती एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा आयोजन कर्ता सुजीत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन को गांधी चौक शुक्रवारी बाजार में 25 दिसंबर 2023 को शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें सिवनी जिले से ही नहीं अपितु अन्य जिलों से भी महा आरती एवं विराट कवि सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।
जिला साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉक्टर रामकुमार चतुर्वेदी एवं सचिव रमेश श्रीवास्तव चातक ने बताया कि महा आरती में शामिल होने वाले लोगों का तिलक वंदन पुष्पवर्षा डी पी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है आयोजन समिति ने बताया कि इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का संचालन दिनेश देहाती महाराष्ट्र , आजाद वतन वर्मा सतना , भंवर सिंह धांसू छिंदवाड़ा , विनोद विद्रोही नागपुर , मुकेश मनमौजी छपारा , अम्बिका शर्मा सिवनी , विनोद सनोडीया अंजान अमरवाड़ा , रमेश श्रीवास्तव , जगदीश तपीश सिवनी का समावेश किया गया है। आयोजन शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे के मध्य आयोजन किया जाएगा अंत श्रोता बंधु समय का विशेष ध्यान रखें। आयोजन समिति ने समस्त नागरिकों से समय पर अपना स्थान ग्रहण करने का निवेदन किया है।