M.P.: प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों को जाना

भोपाल, 26 जुलाई।मध्यप्रदेश कैडर के 2020 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों और योजनाओं को जाना। प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी से सभी प्रशिक्षु आईएएस ने भेंट की और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस, उप सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को विभागीय गतिविधियों, योजनाओं और मैदानी चुनौतियों से अवगत कराया।  स्कूल शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं एवं गतिविधियों पर केंद्रित प्रस्तुतीकरण भी अधिकारियों के समक्ष किया गया। आईएएस अधिकारियों के 2020 बैच में श्री अभिषेक सराफ, श्री अग्रिम कुमार, श्री अनिल कुमार राठौर, सुश्री अंजलि रमेश, श्री अंशुमान राज, श्री हिमांशु जैन, श्री प्रखर सिंह और श्री विवेक के.वी. शामिल थे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :