M.P.: विशेष दल जिलें में पहुँचा ,ग्राम सिमरिया की घटना को लेकर जनप्रतिनिधियों, संगठनों और आम जनों से करेंगे भेंट
सिवनी, 15 मई। जिलें के कुरई विकासखंड में ग्राम सिमरिया में घटित घटना को लेकर राज्य शासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय विशेष दल रविवार 15 मई को जिलें में पहुँच चुका हैं। दल द्वारा रविवार की दोपहर को ग्राम सिमरिया पहुंचकर घटना से संबंधित सूक्षमता से जानकारियां एकत्रित की और ग्राम का भ्रमण करते हुए जानकारिया एकत्रित की इसके बाद दल चौकी बादलपुर और थाना कुरई में अभिलेखों का पर्यवेक्षण किया है।
इस विशेष दल में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ राजेश राजोरा, अति. पुलिस महानिदेशक,राज्य ओद्योगिक सुरक्षा बल श्री अखेतो सेमा तथा सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल श्रीकांत भनोट शामिल हैं।
ग्राम सिमरिया में घटित घटनाक्रम के सम्बंध में विशेष त्रिसदस्यीय दल सोमवार 16 मई को प्रातः 10 बजे से 11. 30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इस प्रकरण में किसी भी तरह की जानकारी एवं पक्ष रखने के इच्छुक जनप्रतिनिधि एवं संगठन प्रतिनिधि निर्धारित समय एवं स्थान में उपस्थित हो सकते हैं।
इसी तरह उक्त प्रकरण के सम्बंध में गोपनीय सूचना देने वाले व्यक्तियों के लिए दोपहर 2 बजे से 3 बजे का समय सर्किट हाउस सिवनी में आवंटित किया गया हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति निर्धारित समय पर सर्किट हाउस में उपस्थित हो सकते हैं। गोपनीय सूचना देने वाले व्यक्तियों की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।
हिन्दुस्थान संवाद