M.P.PENCH NATIONAL PARK: तेंदुआ ने किया बंदर का शिकार टाइगर ले गया, दिखाई दादागिरी, 2 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा तेंदुआ
सिवनी, 01 सितम्बर। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफर में गुरूवार की शाम को खवासा के जंगलो में एक तेंदुआ द्वारा बंदर का शिकार किया गया, तेंदुआ शिकार को खाने ही जा रहा तभी वहाँ एक टाइगर द्वारा उसके शिकार को दिन दहाड़े उठा लिया गया और उपर से दादागिरी दिखाई गयी। वहीं टाइगर के भय से तेंदुआ 2 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा।
सूत्रों से पता चला है की लेपर्ड समुदाय मे टाइगर द्वारा की गयी चोरी एवं दादागिरी को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।
सूत्रों की माने तो तेंदुए द्वारा पूरी घटना की शिकायत लेपर्ड एसोसिएशन एवं वन विभाग को की गयी है उक़्त घटना से सम्पूर्ण तेंदुआ समुदाय में टाइगर के प्रति रोष है।
हिन्दुस्थान संवाद