M.P.: शनिवार को कोरोना के मात्र 11 नये प्रकरण

एक लाख 41 हजार का हुआ वैक्सीनेशन

भोपाल, 17 जुलाई। मध्यप्रदेश में आज शनिवार को कोरोना के मात्र 11 नये प्रकरण आये हैं। पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत है। आज 23 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। शनिवार को 75 हजार 473 कोरोना टेस्ट किये गये, साथ ही एक लाख 41 हजार 686 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक प्रदेश में 2 करोड़ 51 लाख 56 हजार 976 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। नये प्रकरणों में भोपाल में 5, इंदौर में 4 और टीकमगढ़ एवं जबलपुर में 1-1 कोरोना का प्रकरण आया है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :