M.P.: प्रदेश के टाईगर रिजर्वो में पुनः बफर क्षेत्रों में नाइट टाइगर सफारी हुई आरंभ

सिवनी, 21 अक्टूबर। प्रदेश के टाईगर रिजर्व के समस्त क्षेत्र संचालकों को प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्यप्राणी) जसवीर सिंह चौहान ने पत्र जारी कर प्रदेश के टाईगर रिजर्वो के बफर क्षेत्रों में रात्रि में टाइगर सफारी का संचालन करने के आदेश जारी किये है।


जारी पत्र में बताया गया है कि ताडोबा, टाइगर रिजर्व, चन्द्रपुर, महाराष्ट्र में 29 जुलाई 22 को राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण कि 21वीं बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कार्यवाही विवरण समस्त क्षेत्र संचालकों को दिया गया था और बफर क्षेत्र में रात्रिकालीन सफारी प्रतिबंधित किये जाने निर्देश दिये गये थे।
प्रमुख सचिव वन द्वारा उनके अर्धशासकीय पत्र क्रमांक 1822/889527 / 2022/10-2 भोपाल 14 अक्टूबर, 22 के माध्यम से प्रदेश के टाइगर रिजवों के बफर क्षेत्रों में रात्रि टाइगर सफारी का संचालन निरंतर क्रियान्वित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके तहत बफर क्षेत्रों में रात्रि में टाइगर सफारी का संचालन पुनः प्रांरभ किया जाये।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed