M.P./ MH : बाघ ने किया सिवनी जिले के ग्राम खंडासा निवासी ग्रामीण का शिकार , एक मृत

mpmh

(रवि सनोडिया)

महाराष्ट्र, सिवनी, 19 सितम्बर। जिले के कुरई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खंडासा निवासी यंशवत राव की मंगलवार की देर शाम को पेंच नेशनल पार्क महाराष्ट्र क्षेत्र के बीट करवाही में बाघ के हमले के दौरान मौत हो गई है। इस घटनाक्रम को लेकर पेंच नेशनल पार्क के महाराष्ट्र क्षेत्र के देवलापार परिक्षेत्र का अमला अग्रिम कार्यवाही कर रहा है।

महाराष्ट्र देवलापार के परिक्षेत्र अधिकारी रूशीकेश पाटिल ने बताया कि जनहानि की घटना बीट करवाही महाराष्ट्र क्षेत्र में हुई है, घटना की जानकारी लगते ही विभागीय अमला अग्रिम कार्यवाही में जुटा हुआ है।


पेंच नेशनल पार्क के विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यंशवतराव (45) पुत्र सीताराम गौली निवासी खंडासा कुरई थाना जिला सिवनी निवासी किसी काम से पेंच नेशनल पार्क महाराष्ट्र के परिक्षेत्र देवलापार अंतर्गत आने वाली बीट करवाही गया था इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खंडासा से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर महाराष्ट्र वन क्षेत्र लगता है । जिसके समीप ग्राम करवाही पडता है। जो पेंच नेशनल पार्क महाराष्ट्र के देवलापार परिक्षेत्र की बीट है। घटना की जानकारी लगते ही पेंच नेशनल पार्क मध्यप्रदेश के विभागीय अधिकारियों ने देवलापार वन परिक्षेत्र अधिकारी को इसकी जानकारी दी।
बताया गया कि विभागीय अमला अग्रिम कार्यवाही कर रहा है। मृतक यंशवतराव का पोस्टमार्टम बुधवार की सुबह किया जायेगा।

You may have missed