M.P.: करिश्मा का करिश्मा, बनाया अद्भुत टेबल कैलेंडर

सिवनी, 14 अप्रैल। जिले के नगरीय क्षेत्र निवासी विजय सिंह चौहान एवं मातृ शक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौहान की बिटिया करिश्मा चौहान ने हाल ही में विजुअल आर्ट की कला से एक टेबिल कैलेंडर बनाया है जो अब देश में तहलका मचा रहा है।


मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमति सीमा चौहान ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बिटिया कुमारी करिश्मा चौहान श्री श्री यूनिवर्सिटी कटक उडीसा में विजुअल आर्ट की पढाई कर रही है।

द आनन्दा ग्रुप्स ऑफ दिल्ली के ऑर्डर पर करिश्मा ने एक टेबल कैलेंडर बनाया है जो अब देश में तहलका मचा रहा है इस कैलेंडर की लॉन्चिंग के बाद करिश्मा के बाद ढेरों ऑर्डर आ रहे हैं जो बिटिया की मेहनत और लगन का परिणाम है। बिटिया करिश्मा ने विजुअल आर्ट की दुनियाँ में बहुत कम उम्र में अपनी पहचान बना ली है और जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :