M.P.: तीन वैक्सीन लगा ली है, मुझे ऊपर वाले पर विश्वास-कमलनाथ
सिवनी, 15 दिसंबर। जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन का शुभारंभ एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि मैंने तो तीन वैक्सीन लगा ली है और वैक्सीन लगा ली है। मुझे ऊपर वाले पर भी विश्वास है कि मेरी रक्षा करेगा।
बुधवार की दोपहर को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता पार्टी पर तंज कसे कि जैसे ही चुनाव आता है पकिस्तान बिक जाता है चीन बिक जाता है जनता को मूर्ख बनाओं नोटबंदी कर दो , कि काला धन आ जायेगा वापस , जीएसटी लाओं।
आवागमन रहा बाधित, सेल्फी खिचाने में रहे कांग्रेसी व्यस्त
प्रत्यक्षदशिर्यो के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में आवागमन के कारण यात्री बस, दुपहिया वाहन सवार सहित आमजन परेशान हुये है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम जिले में कांग्रेस की दो फड के कारण प्लाप रहा ।
वहीं जिले के कांग्रेसी नेताओं द्वारा प्रेस कांफ्रेस में गिने चुने लोगों को बुलाकर कुछ ही मिनिटों में प्रेस कांफ्रेस की इतिश्री की गई। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया कर्मियों से भी दूरिया बनाई गई।
आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता सेल्फी लेने में व्यस्त नजर आये।
यहां यह बात गौर करने वाली है कि देश में अभी तक कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज आमजनों ने लगवायें गये है। लेकिन जनता का हितैषी बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा खुद तीन वैक्सीन लगवा लिये है यह कहना समझ से परे है। वहीं पूरे कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सहित कांग्रेसी जनप्रतिनिधि व कार्यक्रर्ता बिना मास्क के नजर आये।
हिन्दुस्थान संवाद