M.P.: गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शुक्रवार को 3 जिलों में कानून-व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
भोपाल, 13 सितंबर। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार 3 सितम्बर को खरगोन, खण्डवा और बुरहानपुर में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। डॉ. मिश्रा गुरुवार 2 सितम्बर की रात्रि 10.30 बजे सचखण्ड एक्सप्रेस से बुरहानपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। डॉ. मिश्रा तीनों जिलों में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद शुक्रवार 3 सितम्बर की रात्रि 9.15 बजे खण्डवा से डबरा (ग्वालियर) के लिये प्रस्थान करेंगे।
डॉ. मिश्रा शुक्रवार 3 सितम्बर प्रात: 9 बजे सर्किट हाउस बुरहानपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वे प्रात: 10 बजे बुरहानपुर से खण्डवा के लिये प्रस्थान करेंगे। डॉ. मिश्रा प्रात: 11.30 बजे खण्डवा में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
गृह मंत्री दोपहर 12.30 बजे खण्डवा से खरगोन के लिये प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे सर्किट हाउस में जनता से भेंट करेंगे। अपरान्ह 4 बजे पुलिस कंट्रोल-रूम खरगोन में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी। डॉ. मिश्रा सायं 5 बजे खरगोन से खण्डवा के लिये प्रस्थान कर सायं 7 बजे पहुँचेंगे। वे रात्रि 9.15 बजे सचखण्ड एक्सप्रेस से डबरा (ग्वालियर) के लिये रवाना होंगे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :