M.P.: आरक्षक भर्ती परीक्षा आठ जनवरी से, 12 लाख से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल

भोपाल, 06 जनवरी । मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते लम्बे समय से अटकी पुलिस आरक्षण भर्ती परीक्षा की तारीख अब पास आ गई है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षण भर्ती परीक्षा शनिवार, 08 जनवरी से शुरू हो गई है।

इसके प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। करीब चार हजार पदों के लिए आयोजित परीक्षा में इस बार 12 लाख 17 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, पीईबी द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 08 जनवरी से दो पालियों में कराई जाएगी। एक पाली से 19 हजार उम्मीदवार के बाद दूसरी पाली में 19 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे। प्रदेश के 90 केंद्रों पर सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कैसे करवाया जाएगा।

बता दें कि पीईबी द्वारा तीन हजार 862 पद जीडी आरक्षक और 138 पद रेडियो आरक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा दो पालियों में आनलाइन होगी। एग्जाम लेगा। इस परीक्षा के 12 लाख 17 हजार उम्मीदवारों में से 95 हजार उम्मीदवार बाहरी राज्यों के हैं। यह संख्या भी पदों के मुकाबले 25 गुना अधिक हैं। 59 हजार उम्मीदवार जीडी आरक्षक और रेडियो आरक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए दो-दो पेपर देंगे। वहीं 11 लाख 97 हजार ऐसे उम्मीदवार सिर्फ एक पेपर देंगे। बाहरी राज्यों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में उत्तर-प्रदेश, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान के शामिल हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :