M.P.: ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित हुए अवनीश सोनी
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220102-WA0162-1024x785.jpg)
सिवनी, 02 जनवरी। जिले के नगरीय क्षेत्र निवासी अवनीश सोनी रविवार को जबलपुर में आयोजित अंतर राज्य ज्योतिष सम्मेलन में ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित हुए है।
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220102-WA0162-1024x785.jpg)
जबलपुर के रानी दुर्गावती संग्राहालय में रविवार को अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष संघ एवम राष्ट्रीय ज्योतिष एवम रुद्राक्ष संस्थान की संस्था महर्षि पराशर विश्व विद्यापीठ के द्वारा आयोजित अंतर राज्य ज्योतिष सम्मेलन में जिले के योगमाया ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के अवनीश सोनी को ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पंकज त्रिवेदी, श्याम ताम्रकार एवं सम्पूर्ण भारत से आये हुए ज्योतिष एवम वास्तु शास्त्र के विद्वान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद