सहकारी बैक के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त के ट्रेप दल ने पकडा

जबलपुर, 26 दिसंबर। लोकायुक्त जबलपुर पुलिस केट्रेप ने सोमवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैक मर्यादित जबलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकडा है।


लोकायुक्त जबपलुर के उपपुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे ने बताया कि निवर्तमान समिति प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तलाड, मुकाम पोस्ट तलाड, तहसील मझौली जिला जबलपुर
राधे लाल पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रसाद यादव ने बीते दिन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को शिकायत दी थी कि प्रशासक द्वारा आवेदक की सेवा समाप्त कर दी गई थी जिसके विरुद्ध उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर किया था जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया, अनावेदक द्वारा आवेदक से ज्वाइनिंग एवं चार्ज दिलाने के कार्य के एवज में 20000 हजार रूपये की मांग की गई है। जिसकी शिकायत सत्यापन उपरांत सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त के ट्रेप दल ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जबलपुर में दबिश दी। जहां पर राधेलाल यादव ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जबलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेश (62) पुत्र स्वर्गीय हेमचंद जैन को बीस हजार रूपये की रिश्वत दी। इस दौरान रिश्वत लेते हुए वीरेश जैन को लोकायुक्त के ट्रेप दल ने रंगे हाथ पकडा।
इस कार्यवाही में उपपुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे ,निरीक्षक कमल सिंह उइके , निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दीवान व ट्रेप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :