अमानक कीटनाशक के विक्रय एवं बिना वैध अनुमति के यूरिया भण्डारण को लेकर 4 प्रतिष्ठानों के लायसेंस निलंबित

सिवनी 21 अक्टूबर 22/ प्राधिकृत अधिकारी कीटनशक एवं उपसंचालक कृषि श्री मोरिश नाथ द्वारा सोनी कृषि केन्द्र खेरी टेक के कीटनाशक Imidacloprid 70% WG का बेच नं. PGWG000211, अन्नपूर्णा कृषि केन्द्र छपारा, विकासखंड छपारा के संस्थान से कीटनाशी औषधि Carbendazim 12% + Mancozeb 63% WP का बेच नं KT211550NF तथा चैतन्य ट्रेडर्स कृषि सेवा केन्द्र लखनादौन से कीटनाशी औषधि Chlorpyriphos का बैच नं. BDX063 की जांच में अमानकस्तर की पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान की कीटनाशक अनुज्ञप्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी तरह शुक्ला कृषि केन्द्र सिवनी द्वारा बिना ओ फॉर्म के 40.275 मै.टन नीम कोटेड यूरिया भण्डारित करने पर संबंधित प्रतिष्ठान की भी उर्वरक अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :