03 से 07 दिसम्बर अतंर्गत दिव्यांगजन हेतु विधिक सेवा अभियान आयोजित

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

सिवनी  04 दिसम्‍बर । अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान सतीश चंद्र राय के मार्गदर्शन में एवं श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के निर्देशन में  दिव्यांगजन हेतु विधिक सेवा अभियान अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु विधिक सेवा अभियान अंतर्गत बुधवार 04 दिसम्‍बर को कन्या शिक्षा परिसर बोरदई में  बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं योजना एवं नालसा अंतर्गत योजना मानसिक रूप से विकलांग और बौद्धिक विकलांक व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित श्री जयदीप सोनबर्से जिला न्यायाधीश सिवनी द्वारा नालसा अंतर्गत योजना मानसिक रूप से विकलांग एवं मानसिक रूप से बीमार व्यक्यितों के लिए विधिक सेवाएं योजना की जानकारी प्रदान की गई।  कार्यक्रम में उपस्थित सुश्री गार्गी शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी द्वारा बाल एवं श्रमिक अपराध के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

follow hindusthan samvad on :