14 अप्रैल तक जारी रहेगा कोविड टीकाकरण उत्सव
सिवनी, 12 अप्रैल। प्रदेशयापी कोविड 19 टीकाकरण महोत्सव का आयोजन जिले में भी 14 अप्रैल तक क्रियान्वित किया जाएगा कि जानकारी देते हुए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बताया कि टीकाकरण के तहत 45 आयु वर्ष से अधिक सभी का निःशुल्क वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण महोत्सव का आयोजन 11 अप्रैल से शुरू हुआ है। उन्होंने निर्धारित आयु वर्ग के सभी लोगो से आग्रह किया है कि वे टीकाकरण से डरे नहीं, टीकाकरण का पंजीयन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेंज जो फोटो आधारित हो अपने साथ अनिवार्य लाएं। दो बार कोविड 19 टीकाकरण करवाएं, कोरोना से स्वंय को बचाएं, 45 वर्ष से अधिक के हितग्राही टीकाकरण जरूर कराएं।
हिन्दुस्थान संवाद