होम आइसोलेट मरीजों की मॉनिटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा कोविड कमांड सेंटर

सिवनी, 27 अप्रैल। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। वर्तमान में माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेट रखकर जरूरी दवाइयां मरीजों के घर पहुँचाई जा रही हैं। मरीजों की मॉनिटरिंग में जिला कोविड एण्ड कंट्रोल सेन्टर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। यह सेंटर 24 X 7 संचालित हैं। इसके माध्यम से वर्तमान में होम आइसोलेशन के रखें गए मरीजों को दिन में दो बार कॉल कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रहीं है।

May be an image of one or more people, people standing, people sitting and indoor

उक्ताशय की बात सिवनी कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने सोशल मीडिया फेसबुक के अधिकारिक पेज कलेक्टर सिवनी में मंगलवार की देर रात कही है। उन्होनें बताया कि कोविड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में उपलब्ध चिकित्सकों द्वारा ऑडियो एवं विडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीजों से चर्चा कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही महत्वपूर्ण सलाह देने का कार्य कर रहे हैं। इसी दौरान प्रत्येक मरीज का हेल्थ रिकार्ड का संधारण भी कमांड सेंटर के करते हुए चिकित्सको द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की मॉनिटरिंग की जाती हैं। टोल फ्री नम्बर 1075 में प्राप्त शिकायत एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान किया जा रहा है। मंगलवार 27 अप्रैल को उनके द्वारा जिला स्तरीय कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित प्रभारी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए गए है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :