जिले में 328 स्कूलों के 76003 छात्रों का किया जाएगा कोविड-19 टीकाकरण
सिवनी, 31 दिसंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के लिए किशोर बालक/बालिकाओं का ‘’कोविड-19 वैक्सीनेशन’’ तथा 10 जनवरी 2022 से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों के लिये ‘’कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज’’ प्रारम्भ किया जा रहा है।
जिले के समस्त विद्यालयों जैसे सरकारी, निजी अनुदान प्राप्त, मदरसे, एकल्व्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं पॉलिटेक्निक/आई.टी.आई.कॉलेज तथा अन्य शिक्षा संस्थान आदि में उल्लेखित 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक/बालिकाओं को एक निश्चित कार्ययोजना के तहत कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकृत किया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2007 अथवा उसके पूर्व जन्में समस्त किशोर बालक/बालिकायें कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु पात्र होंगे। 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक/बालिकाओं के वैक्सीनेशन हेतु पृथक से ‘’डेडिकेटेड वैक्सीनेशन टीम’’ के साथ ‘’डेडिकेटेड सत्र स्थल’’ स्कूलों में बनाया जाएगा। शालाओं में आयोजित होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्रो में कक्षावार अप्रोच के साथ वैक्सीनेशन किया जायेगा इस हेतु तीन पृथक कक्ष (प्रतीक्षा/पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष तथा निगरानी कक्ष) उपलब्ध किए जायेंगे। 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक/बालिकाओं के कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु केवल ‘’को-वैक्सीन’’ का उपयोग किया जायेगा। वैक्सीनेशन हेतु पंजीयन प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर 01 जनवरी 2021 से प्रारम्भ की जा रही है साथ ही ऑनसाईट पंजीयन की सुविधा भी सत्र स्थल पर आगामी 03 जनवरी 2022 से उपलब्ध रहेगी।
इसके अतिरिक्त हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिको के लिये ‘’कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज’’ आगामी 10 जनवरी 2022 से प्रारम्भ किया जायेगा। उक्त नागरिक कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज हेतु कोविड-19 द्वितीय डोज से 9 माह अथवा 39 सप्ताह की अवधि पूर्ण होने के बाद ही पात्र होंगे। उपरोक्त वर्ग के नागरिको को द्वितीय डोज पश्चात निर्धारित अवधि उपरांत कोविन पोर्टल द्वारा प्रि-कॉशन डोज हेतु एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जायेगा। प्रि-कॉशन डोज हेतु पंजीयन प्रक्रिया पूर्ववत (ऑनलाईन एवं ऑनसाईट) रहेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान ने बताया कि जिले के 328 विद्यालयों में 76003 बालक/बालिकाओं का कोविड-19 टीकाकरण किया जायेगा। जिसमें सिवनी शहरी के 88 विद्यालयों में 21239 छात्र/छात्राओं को, बरघाट के 46 विद्यालयों में 10227 छात्र/छात्राओं को, केवलारी के 37 वि़द्यायलों में 9026 छात्र/छात्राओं को, लखनादौन के 45 विद्यालयों में 11241 छात्र/छात्राओं को, घंसौर के 35 विद्यालयों में 8491 छात्र/छात्राओं को, छपारा के 27 विद्यालयों में 5789 छात्र/छात्राओं को, कुरई के 30 विद्यालयों में 5728 छात्र/छात्राओं को, धनौरा के 20 विद्यालयों में 4262 छात्र/छात्राओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने अपील की है कि सभी माता-पिता अपने 15 से 18 वर्ष के बच्चो को कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें। टीका पूरी तहर सुरक्षित, प्रभावी और उपयोगी है। बीमारी के बचाव का एकमात्र साधन टीकाकरण ही है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :