मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना

सिवनी, 29 दिसंबर। उपसंचालक मत्स्योद्योग सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन के द्वारा मत्स्य व्यवसाय में संलग्न मछुओं के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है। ऐसी मत्स्य सहकारी समितिया / मछुआ समूह या व्यक्ति जिनको सिंचाई जलाशय या ग्रामीण तालाब मछली पालन के लिए पट्टे पर आवंटित है। उनके सदस्य या प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के हितग्राही इस योजना का लाभ ले सकते है। ऐसे मछुआ हितग्राही क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी या कार्यालय उपसंचालक मत्स्योद्योग सिवनी में संर्पक कर आवेदन की कार्यवाही पूर्ण करा सकते है।

हिन्दुस्थान संवाद