खाद्य विभाग के संयुक्त दल ने किराना दुकानों पर पहुँचकर प्रारंभ की जाँच कार्यवाही

जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बुधवारी बाजार की किराना दुकानों में की गई जाँच
सिवनी, 09 मार्च। वर्तमान में रूस व यूक्रेन युद्ध का असर खाद्य सामग्रियों की बढ़ती दरों पर पड़ने लगा है युद्ध के कारण सर्वाधिक बढ़ोत्तरी खाद्य तेलों में देखने को मिल रही है इसी को देखते हुए दिनाँक 08 मार्च को जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नापतौल विभाग के गठित संयुक्त जाँच दल अमले द्वारा नगर के बुधवारी बाजार स्थित आहूजा ट्रेडर्स सहित अन्य 05-06 किराना दुकान पहुँचकर खाद्य तेल में अचानक आई बढ़ोत्तरी के संबंध में जाँच कार्यवाही की गई संयुक्त दल की कार्यवाही से किराना व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है,

इसके अतिरिक्त संयुक्त दल द्वारा राशन दुकान व्यवसायियों के गोदामों में रखे हुए अनाज की भी जाँच आगामी गेहुँ उपार्जन को देखते हुए की गई कि कही पीडीएस का गेहुँ तो गोदामों में स्टॉक करके नही रखा गया है इस उद्देश्य से भी गठित दल द्वारा गोदामों की जाँच की गई जाँच कार्यवाही के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेश कुमार शर्मा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से फूड इंस्पेक्टर सोनू तिवारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित चौधरी, दलप्रताप सिंह पैगाम सहित नापतौल विभाग के अधिकारी शैलेश सिह मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :