संयुक्त अमले ने साहू कबाडी द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया

सिवनी, 25 फरवरी। जिला मुख्यालय से नागपुर रोड स्थित शनि मंदिर चावड़ी जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ बड़ी मात्रा में कबाड़ एकत्रित किए जाने से वहां से गुजरने वाले राहगीरों को जहां परेशानी हो रही थी वही वाहन चालकों के वाहन पंचर होने से वाहन मालिक, चालक खासे परेशान हैं। इस मामले की क्षेत्रीयजनों द्वारा लगातार शिकायत किए जाने के बाद शुक्रवार को राजस्व अमला व नगरपालिका की टीम मौके स्थल पर पहुंची और कबाड़ मालिक राजेंद्र साहू द्वारा कबाड़ इकट्ठा किए जाने पर कार्यवाही करते हुए हटाया गया।


इस मामले में आर आई अनिल मिश्रा, रतन शाह उइके ने बताया कि राजेंद्र साहू के द्वारा सरकारी भूमि पर कबाड़ को रखे जाने के चलते कार्यवाही की गई है और कबाड़ को सड़क से हटाकर किनारे कर दिया गया है। साथ ही इनके विरुद्ध लखनवाड़ा थाना में भू माफिया के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इसी प्रकार कटंगी नाके से खैरी टेक जाने वाले मार्ग पर स्थित कबाड़ीयों के द्वारा भी सड़क किनारे कबाड़ इकट्ठा किया गया है एक कबाड़ी ने तो हद कर दी स्कूल के बाजू में ही अपना कबाड़ का धंधा पसार लिया है जिससे वहां पर अध्ययन करने वाले छात्रों को एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को असुविधा होती है जिम्मेदारों से इन कबाड़ीओ पर भी शीघ्र कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई है
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :