मरीजों से अधिक राशि वसूलने पर जिंदल हाॅस्टिपल का सी.टी.स्केन सेंटर सील
सिवनी, 08 मई। जिले में मरीजों से निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल करने पर राजस्व अमले द्वारा जिंदल हाॅस्टिपल का सी.टी.स्केन सेंटर सील किया गया है।
कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने शनिवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिला मुख्यालय स्थित जिन्दल हाॅस्टिपल के सी टी स्कैन सेंटर द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने के कारण विगत 2 दिनों पूर्व समझाइश दिए जाने उपरांत भी शासन आदेश का पालन न करने की शिकायतें प्राप्त होने पर शनिवार को पुनः औचक निरीक्षण कर शिकायत सही पाए जाने पर जिंदल सीटी स्केन सेंटर सील किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद