International Tiger Day: वन्यप्राणियों के प्रति मन में प्रेम उत्पन्न करना अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस का मुख्य उद्देश्य – बी.पी.तिवारी
सिवनी, 29 जुलाई। विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क सिवनी में शुक्रवार को अंर्तराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये है। इस दौरान उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व बी.पी.तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं जनमानस में बाघ एवं उसके रहवास के संरक्षण हेतु चेतना जागृत करना है। विशेषकर जो हमारी भावी पीढ़ी हैं उनके मन में वन एवं वन्यप्राणियों तथा बाघ संरक्षण के प्रति प्रेम उत्पन्न करना है।
पेंच टाईगर रिजर्व से मिली जानकारी अनुसार पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के बफर परिक्षेत्र कुम्भपानी, खमारपानी, रूखड़, अरी, घाटकोहका में अंर्तराष्ट्रीय बाघ दिवस’’ के उपलक्ष्य पर रैली साथ ही गीत गायन, कविता पाठ, भाषण, वाद विवाद इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में खवासा (बफर) परिक्षेत्र के अंतर्गत बाघ दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां कार्यक्रम के दौरान पेंच टाइगर रिजर्व में कार्यरत् वनरक्षकों पर फिल्मांकन की गई मूवी ए डे लाईफ आफ वनरक्षक’ का विमोचन किया गया।
ज्ञात हो कि एम.पी.टाइगर फांउडेशन सोसायटी इंडिया के सहयोग से बीते माह ए डे इन द लाइफ ऑफ वनरक्षक फिल्म प्रतियोगिता के दौरान शूट की गई। जिसमें प्रतिभागियों को पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों में इन फिल्मों को शूट करने के लिए केवल 2 दिन का समय दिया गया था, जिसमें उन्हें न केवल एक जंगल के अंदर एक नई जगह के साथ समायोजित करना पड़ा बल्कि केवल 48 घंटों में वनरक्षक द्वारा किए गए सभी प्रकार के कार्यों को कवर करना पड़ा।
बताया गया कि कार्बेट फाउंडेशन के केदार गोरे के द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन पेट्रोलिंग केम्प एवं नाकों में रहने वाले वनरक्षकों के लिए वितरित किया गया। साथ ही आदित जैन फाउंडेशन के द्वारा कर्मचारियों के बच्चों हेतु पठन सामग्री (बैग, बॉटल, टिफिन, कम्पास आदि) वितरित की गई। साथ ही पर्यटन से होने वाली आय से प्राप्त राशि में से 130 ईको विकास समितियों के खातों में लगभग एक करोड़ रूपये हस्तांतरित की गई।
इस दौरान पेंच टाईगर रिजर्व के उप संचालक बी.पी.तिवारी, वन्यप्राणी चिकित्सक अखिलेश मिश्रा , खवासा बफर के परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय, सिवनी, कार्बेट फाउंडेशन के प्रतिनिधि केदार गोरे, जनप्रतिनिधि सरपंच खवासा, उप सरपंच खवासा, विभिन्न परिक्षेत्रों के समिति अध्यक्ष एवं वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद