लटेरी वन परिक्षेत्र में घटित घटना: म.प्र. रेंजर एसोसिएशन व वन कर्मचारी संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कार समारोह का किया बहिष्कार , आग्नेय शस्त्र जमा करने का लिया संकल्प

  • 9 अगस्त 22 को लटेरी वन परिक्षेत्र में घटित घटना के विरोध में सभी के द्वारा सामूहिक रूप से सम्मान को साफ लेने से इंकार करते हुए बहिष्कार किया गया
  • 16 सर्किल से लगभग 50 से भी अधिक वन मंडल के वन अधिकारी और वन कर्मचारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र का किया गया बहिष्कार
    • मंगलवार 16 अगस्त 22 को करेगा समस्त फील्ड स्टाफ शासकीय हथियार अपने-अपने मुख्यालय में जमा

भोपाल, सिवनी, 15 अगस्त । मध्यप्रदेश में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वन्य जीव एवं वन संरक्षण और वानिकी कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यालय भोपाल एवं जिला स्तर पर वन सुरक्षा एवं अन्य उत्कृष्ठ कार्यों के लिए दिए जाने वाले पुरुस्कार प्रशस्ति पत्र एवं अन्य पारितोषिक समारोह का मध्य प्रदेश रेंजर एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश के अन्य वन कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर 9 अगस्त 22 को लटेरी वन परिक्षेत्र में घटित घटना के विरोध में सभी के द्वारा सामूहिक रूप से सम्मान को साफ लेने से इंकार करते हुए बहिष्कार किया गया ।


स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन के संरक्षक एवं एसोसिएशन के वन वृत्त सिवनी के अध्यक्ष वनक्षेत्रपाल अमित सोनी ने बताया कि सोमवार की दोपहर को लटेरी वन परिक्षेत्र में घटित घटना के संबंध में वनवृत सिवनी के समस्त वनक्षेत्रपालो की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार 16 अगस्त को सिवनी वन वृत सहित मध्यप्रदेश के समस्त फील्ड स्टाफ प्रदाय किए गए शासकीय हथियार अपने-अपने जिला मुख्यालय अर्थात वनमंडल में जमा करेगें।

बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बावजूद रेंजरों सहित सभी वनकर्मियों ने लटेरी घटना के सूरवीर वन अधिकारियों और वनकर्मियो के सम्मान में उक्त कार्यक्रम एवं कार्यक्रम में प्रदाय किए जाने वाले प्रशस्ति पत्र को वन अधिकारियों एवं वन कर्मियों ने विनम्रता पूर्वक बहिष्कृत कर दिया गया।


ज्ञात हो कि हाल ही में लटेरी में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा शासकीय कर्तव्य के निर्वहन के दौरान वन सुरक्षा में मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग में एक अपराधी की मृत्यु हो गई थी। जिसमें वन अधिकारियों और वनकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल अभिरक्षा में बिना मजिस्ट्रियल जांच के निरुद्ध कर दिया गया है। जिसके कारण समस्त वन अधिकारियों एवं वन कर्मियों के द्वारा हुई इस पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के विरोध में प्रशस्ति पत्र लेने से इंकार कर दिया गया और संगठन के आह्वान पर मंगलवार 16 अगस्त 22 को समस्त फील्ड स्टाफ प्रदाय किए गए शासकीय हथियार भी अपने-अपने जिला मुख्यालय अर्थात वनमंडल में जमा करने जा रहा है, जिसकी सूचना वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को एसोसिएशन और संगठन के माध्यम से पूर्व में भेजी जा चुकी है ।
आगे बताया कि सोमवार को विरोध स्वरूप 16 सर्किल से लगभग 50 से भी अधिक वन मंडल के वन अधिकारी और वन कर्मचारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र का बहिष्कार किया गया है जिसको अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ है इसी तारतम्य में मंगलवार को समस्त फील्ड स्टाफ आग्नेय शस्त्र जमा करेगें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :