बारिश की सम्भावनाओं को देखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश

सिवनी 30 दिसंबर । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरूवार 30 दिसम्बर को जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर धान उपार्जन गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने विगत दिवसों में हुई आकस्मिक वर्षा से भीगे धान को फैलाकर अच्छी तरह सुखाने के उपरांत ही बारदानों में भरने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी दिवसों में भी बारिश की सम्भवना को देखते हुए उपार्जन केन्द्रों में पूर्व से ही जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान संवाद