कोरोना संक्रमण की सम्भावनाओं को देखते हुए कलेक्टर ने ली प्रायवेट चिकित्सकों की बैठक

सिवनी, 05 जनवरी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिलें के प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालकों एवं चिकित्सको की बैठक लेकर उनकी तैयारियों एवं उपलब्ध चिकित्सकीय संसाधनों की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वेरियंट की तीव्र फैलाव विशेषता को देखते हुए जिलें शासकीय चिकित्सकीय संस्थाओं में सभी जरूरी तैयारियां की गई हैं। इसी तरह प्राइवेट चिकित्सालय भी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप संसाधनों एवं व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें, ताकि उन्हें उपचार की अनुमति प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि संक्रमण की विगत लहर में आप सभी से जिला प्रशासन को जरुरी सहयोग मिला हैं, उसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा जिला प्रशासन को आप सभी से है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :