निर्वाचन के मद्देनजर लखनादौन वार्ड क्र.-6 की परिधि में आने वाली देशी-विदेशी शराब दुकाने बंद रहेगी

सिवनी, 03 मार्च। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने नगरपरिषद लखनादौन के वार्ड क्रमांक-6 के पार्षद निर्वाचन के मद्देनजर 4 मार्च शाम 5.00 से 6 मार्च 2022 को मतदान समाप्त होने तक की अवधि के लिए वार्ड सीमा से 5 कि.मी. परीधि में स्थित देशी/ विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :