युवा मोर्चा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने सफाई कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बाँटी सामग्री
सिवनी, 22 मई। सिवनी जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे 22 मई 2021 को युवा मोर्चा द्वारा सेवा ही संगठन अंतर्गत बरघाट जिला सिवनी में आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार द्वारा कोरोना की इस संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार सेवा देने वाले सफाई कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता को उपयोग में आने वाली जीवन रक्षक भाप की मशीन ऑक्सीमीटर थर्मामीटर मास्क त्रिकटु काढ़ा हैंड ग्लव्स सेनीटाइजर प्रभारी मंत्री श्री कावरे के हाथों प्रदत्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयदीप सिंह चौहान,महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने कहा कि भाई वैभव पवार के कहने पर मैं आपका संबल बढ़ाने सम्मान करने बरघाट आया हूं। हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहने आशा बहने एवं सफाई कर्मचारी भाई बहन प्रत्येक सरकारी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं सरकार द्वारा इन्हें कोई भी कार्य सौंपा जाए इसे अपना सर्वस्व न्योछावर कर के पूरा करते हैं आप सभी के कर्मों को मैं नमन अर्पित करता हूं आपके काम तारीफे काबिल है। हमें कोरोना के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखनी है, कील कोरोना डोर टू डोर सर्वे कार्य जारी रखना है, प्रत्येक सस्पेक्टेड मरीज को दवाई की किट का वितरण आ जाए। कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी हमें अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए, कोरोना की दूसरी लहर के कहर से हम सब डर गए थे क्योंकि हमने उसकी पूर्व तैयारी नहीं की। आपने मुझे यहां बुलाया मेरा सम्मान किया कोरोना योद्धाओं को सामग्री बांटने का अवसर प्रदान किया इसके लिए मैं आप सब का तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :