हमारी संस्कृति और संस्कारों में मातृशक्ति के प्रति आदर और हर स्वरूप में महिला का सम्मान किया जाता है-जिलाध्यक्ष आलोक दुबे
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
सिवनी, 08 मार्च। पूरा विश्व आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है और इसके साथ ही भारत में भी महिला दिवस को मनाया जा रहा है हमारे देश में मातृशक्ति का स्थान बहुत श्रेष्ठ है माँ, बहिन,बेटी चाची बुआ, भाभी, मामी, मौसी, पत्नि सहित विविध संबंधों में एक स्त्री का सुंदर स्वरूप हमारे यहाँ ही मिलता है और हर स्वरूप में महिला का सम्मान किया जाता है हमारी संस्कृति और संस्कारों में मातृशक्ति के प्रति आदार का वह स्थान है जो विश्व में कही नहीं है । हमारे शास्त्रों में भी मातृशक्ति के सम्मान को प्राथमिकता दी गयी और भारतीय संस्कृति में क्या खूब कहा गया है – यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता: अर्थात जहां नारी की पूजा की जाती है, उसका सम्मान किया जाता है वहां देवताओं का वास होता है। उक्ताशय के विचार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने बरघाट नगर के आदर्श लाँन में ओमकला केन्द्र द्वारा आयोजित महिला दिवस एवं डिप्लोमा वितरण के कार्यक्रम का मुख्यातिथ्य करते हुये व्यक्त किये ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस कार्यक्रम को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव ने वर्चुअल उपस्थिती देकर शुभकामनाएँ दी और कहा कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहते थे परंतु राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के इंदौर कार्यक्रम के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके । उन्होंने अपने वर्चुअल संबोधन में सभी प्रशिक्षार्थियों से अपेक्षा व्यक्त कीे सभी प्रशिक्षण से प्राप्त कौशल का अपने पारिवारिक और व्यवहारिक जीवन में बेहतर उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने में सहभागी बने ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन द्वारा की गयी और कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोमती ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमला बरकड़े,जिला भाजपा के महामंत्री अजय डागोरिया, भाजपा उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला उईके, आई ए एस पूर्व कलेक्टर श्याम सिंह कुमरे, संजय सोनी विशिष्ठ आतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि ओमकला केन्द्र द्वारा मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिये निरंतर और अनेक स्थानों में सिलाई कढाई, ब्युटी पार्लर और कंप्युटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह निश्चित रूप से महिलाओं के लिये बेहद उपयोगी और सार्थक सिद्ध हो रहा है ।
श्री दुबे ने कहा कि नारी शक्ति आज कमजोर नहीं है उसने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और देश की तरक्की में अपनी क्षमता का प्रदर्शन दिखाया है । नारी शक्ति देश की वह धुरी है जिसके बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती बेहतर और संस्कारवान समाज का निर्माण मातृशक्ति ही करती है हर व्यक्ति की प्रथम गुरू माँ होती है । मातृशक्ति आबादी का आधा हिस्सा है वह अब पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ समाज के बीच जा कर परिवार को आर्थिक संबल भी दे रही है हमारी केन्द्र और प्रदेश की सरकारे भी मातृशक्ति को आत्मनिर्भर और सबल बनाने के लिये हर तरह से मदद कर रही है । श्री दुबे ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबंधित प्रशिक्षण का डिप्लोमा वितरित करते हुये कहा कि वे अपनी पात्रता अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ ले और आगे बढ़े ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन ने महिला दिवस पर प्रेरक उद्बोधन देते हुये कहा कि नारी कभी भी कमजोर नहीं रही है और आगे भी नहीं रहेगी उसमें अपार क्षमताएँ है उन क्षमताओं के प्रदर्शन का उसे अवसर प्राप्त होना चाहिये । नारी माँ बनकर पालन पोषण भी करती है और नारी अत्याचार के विरूद्ध लडऩे पर आ जाये तो काली बनकर दुष्टों का दमन भी करने की शक्ति रखती है श्रीमती बिसेन ने कहा कि आप प्रकृति का ही हिस्सा होते हैं और आजीवन बने रहते हैं, क्योंकि उसके बिना आपका अपना कोई अस्तित्व नहीं होता है। मनुष्य जाति में भी स्त्री और पुरुष दो जीव हैं जिनकी अपनी शारीरिक संरचना की खूबियां व खामियां है। दोनों में न कोई श्रेष्ठ है न ही कोई हीन। फिर इस व्यवस्था में एक शारीरिक संरचना हीन की कोटि में कैसे आ गई? यह हमारे ही अपनों की खींची विभाजित रेखा का काम है। जिसने प्रकृति की दो खूबसूरत रचनाओं को स्त्री-पुरुष की सामाजिक विभेदक मानसिकता में बदल दिया परंतु अब बदलाव आ रहा है और स्त्रियाँ जिस आदम्य साहस और क्षमता का प्रदर्शन कर रही है उसका विश्व लोहा मान रहा है ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोमती ठाकुर ने भी अपने विचार रखे और उन्होंने बताया कि प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा मातृशक्ति को सबल बनाने के लिये व्यापक योजनाएँ चल रही है और इन योजनाओं का असर ग्राम से लेकर महानगरों तक स्पष्ट रूप से देखाई दे रहा है उन्होंने बताया कि बच्चियों के जन्म, पालन पोषण, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में और हर के अवसर प्रदान करने के लिये सरकारे प्राथमिकता दे रही है ।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्मिल उईके ने भी महिलाओं के सम्मान और जागरूकता के लिये चल कार्यो को रेखांकित करते हुये अपने विचार रखे और कहा कि वर्तमान सरकारे नारीशक्ति को संबल प्रदान के लिये हर संभव प्रयास कर रही है जो प्रशंसनीय है । कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर श्याम सिंह कुमरे ने भी विचार रखे और प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी समस्त मातृशक्ति को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।
ओमकला केन्द्र के इस आयोजन में मनोज मर्दन त्रिवेदी द्वारा संस्था के उद्देश्य और कार्यशैली के संबंध में जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन संस्था के हरिओम सोनी ने किया । कार्यक्रम में संस्था की डारेक्टर श्रीमती साक्षी सोनी, बरघाट नगर और सिवनी से पहुँचे अतिथियों के साथ ही प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थि मातृशक्ति उपस्थिती रही है ।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :