मोहन मंत्रिमंडल में झाबुआ- रतलाम संसदीय सीट से 3 मंत्री बनाए गए, जावरा, सुवासरा एवं जावद की उपेक्षा
(जगदीश राठौर )
विधायक डॉक्टर पांडेय ने 2008 में कैबिनेट मंत्री को हराया था
रतलाम ,25 दिसंबर। मोहन यादव मंत्रिमंडल में जावरा सुवासरा एवं जावद विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा के पुत्र ओम प्रकाश सकलेचा को इस मर्तबा कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक सुवासरा सीट से विधायक हरदीप सिंह डंग को लोगों का कहना है कि नजर अंदाज किया गया है । सर्व धर्म समभाव की नगरी जावरा विधानसभा क्षेत्र से चौथी मर्तबा जीते हुए उन्होंने वर्ष 2008 में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को 9851 मत के अंतर से हराया था, उस समय डॉ. पांडे दो मर्तबा ही जीते थे इसलिए उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था । विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के लिए लाखों लोग और सैकड़ो कार्यकर्ता आस लगाए बैठे थे इस बार तो राजू भैया मंत्री बनेंगे, लेकिन यह आशा निराशा में बदल गई ।