भा.व.से. के तबादले
भोपाल, 02 मार्च। मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से व मध्यप्रदेश शासन वन विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के अवर सचिव , म0प्र0 शासन, वन विभाग विजर्या पुनवटकर के आदेशानुसार 26 फरवरी को प्रशिक्षु भा.व.से. के दो अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है।
जारी आदेशानुसार भारतीय वन सेवा के अधिकारी हरिओम, प्रशिक्षु भावसे-2018 प्रशिक्षु भावसे पूर्व करंजिया परिक्षेत्र, डिण्डोरी (सा.) वनमण्डल को सहायक संचालक, संजय टाईगर रिजर्व, सीधी व विजयानाथम टी.आर. प्रशिक्षु भावसे-2018 प्रशिक्षु भावसे पूर्व मण्डला (सा) वनमण्डल को सहायक संचालक, गंगऊ अभ्यारण्य, पन्ना टाईगर रिजर्व, पन्ना को नवीन पदस्थापना पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद