मै भी तमिल का नहीं आपके प्रदेश का हूँ: अय्यर
कोरोना में सेवा के लिए सम्मानित करने आया हूँ
टाटा जी पुलिस की सेवा के सच्चे प्रहरी: नागोतिया
सिवनी, 19 दिसंबर। मुझे सीरियल में देखकर आप मुझे तामिल का अन्ना समझते है लेकिन हकीकत कुछ और है मै मध्यप्रदेश के देवास जिले का रहने वाला हॅू जैसा सिवनी है वैसा ही देवास है वहां की भाषा भी सिवनी की तरह है मुझे विगत दो माह से सिवनी के थाना प्रभारी महादेव नागोतिया के द्वारा कोरोना काल में किये गये कार्यो के संबंध में अंतराष्ट्रीय योग गुरू डॉ. प्रकश टाटा ने बताया था इसलिए मेरी इच्छा थी कि क्यों ना ऐसे सिपाही का सम्मान किया जाये, और आज इनका सम्मान करके मुझे अत्यंत प्रसंन्नता हो रही है।
उक्ताशय की बात तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कृष्णन अय्यर ने नगर कोतवाली में संजय जैन से चर्चा करते हुए व्यक्त किये।
श्री अय्यर ने कहा कि थाना एक ऐसा जगह है, जहां पर 24 घंटे में कभी भी ताला नहीं लगता साल भर हमारे सेना के सिपाही हमारी सुरक्षा के लिए सजग प्रहरी की भूमिका का निभाते है और यहां पर तो देव नही महादेव है जो जिले की सुरक्षा के लिए तो यहां फिर खतरा कैसे आयेगा।
मीडिया ने जब कहा कि अपने सीरियल की बबीता को क्यो नहीं लाये तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर बबीता आयेगी तो तुम सब उसके साथ फोटो खिचवाओगे फिर मेरे साथ तुम क्यों फोटो खिचवाओंगे इसलिए मैने नहीं लाया।
श्री अय्यर ने कहा कि यहां काफी हाऊस की इटली लाजबाव है अय्यर भाई की पसंद इटली खाने के बाद उन्होंने इसकी तारीफ की साथ ही थाना प्रभारी को भी इसके लिए साधुवाद दिया।
डॉ. प्रकाश टाटा ने कहा कि हम थाना प्रभारी महादेव नागोतिया का सम्मान कर अभिभूत है, यहां के समस्त कर्मचारियों का इलाज तथा स्वास्थ्य के प्रति श्री नागोतिया द्वारा ध्यान रखा जाता है, जिसके लिए उनकी जितनी प्रसंन्नता की जाये कम हैं।
श्री नागोतिया ने कहा कि आज हम डॉ. प्रकाश टाटा द्वारा देश विदेश में आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से सेवा की जा रही है और पुलिस कर्मियों को नि:शुल्क दवा दी जा रही है उसके लिए सम्मान करते है वहीं तारक मेहता के उल्टा चश्मा के किरदार अय्यर जो की मूलत: मध्यप्रदेश के है उनका सम्मान से हम गौराविंत है निश्चित ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करे हमारी शुभकामनाऐं है। इस अवसर पर अशोक अकेला, सीमा चौहान, आराधना राजपूत सहित अनेक गणमान्य जनों ने उनका स्वागत किया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :