high School examination: परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई हाई स्कूल गणित विषय की परीक्षा

mp_bord

80 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई हाई स्कूल गणित विषय की परीक्षा
सिवनी, 22 फरवरी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 22 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा 80 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई, जिसमें कुल दर्ज 23650 परीक्षार्थी में से 22747 उपस्थित तथा 903 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण निरंक पाया गया।

परीक्षा गतिविधियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि सिंह बघेल, श्री सुधीर सिंह ठाकुर, व्याख्याता के द्वारा शा.बालक हा.से.स्कूल बरघाट, क.बरघाट, विक्रम बरघाट का निरीक्षण किया गया एवं श्री एस.एस.कुमरे, सहायक संचालक, श्री ए.एस.राहंगडाले, श्रीमति एस.खान, श्रीमति रश्मि पांडे एवं सुनील तिवारी के द्वारा शा.उ.मा.वि.आष्टा, गंगेरुआ, अरी, धारनाकला एवं खामी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा निर्विघ्न एवं सुचारु रुप से संचालित पाई गई।

हिन्दुस्थान संवाद