स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने ली विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के साथ कोरोना रोकथाम की शपथ

hslogo

सिवनी , 02 जून। विश्व तम्बाकू निषेध पखवाड़ा (31 मई से 15 जून) के अंतर्गत आज दिनांक 02 जून 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.सी. मेशराम ने अपने विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम तम्बाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर शपथ लेते है कि कभी धम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करेंगे। एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धम्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादो का सेवन नही करने के लिए प्ररित करेंगे। अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त रखेंगे और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही यह भी कोशिश करेंगे कि पैसिव स्मोंकिंग अथवा परोक्ष धम्रपान से भी दूर रहेंगे यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि वैसे लोग जो धूम्रपान अथवा किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद के आदी है उन्हे इस लत को छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे एवं उनके इस कोशिश में उन्हे अपना पूर्ण सहयोग देंगे।


इसके साथ ही उन्होने कोरोना जैसी भयानक महामारी के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य अमले को शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते है कि अनावश्यक घर से बाहर नही निकलेंगे। हमेशा मास्क का उपयोग करेंगे, समय-समय पर साबुन पानी, सेनेटाईजर से हाथों की स्वच्छता बनाये रखेंगे। तथा आपस में 2 गज की दूरी रखेंगे। कोरोना के प्रांरभिक लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेकर औषधियों का सेवन कर कोरोना पर प्रभावी रोक लगायेंगे। तथा अपने पड़ोसियों एवं परिचितों को भी इस बाबत सतत जागरूक करते रहेगे।

हिन्दुस्थान संवाद