मानव सेवा के लिए स्वास्थ्य शिविर जरूरी: दिवाकर

डॉ. यू.सी. मालू वेलफेयर सोसायटी व महावीर इंटरनेशनल सिवनी की अनुपम पहल
पीडि़तों ने मानव सेवा के शिविर का लिया लाभ

सिवनी, 19 दिसंबर। महावीर इंटरनेशनल सिवनी एवं डॉ. यू सी मालू वेलफेयर सोसायटी विगत कई वर्षो से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र के माध्यम से अनुठा कार्य कर रही है । पूर्व में नेत्र शिविर के माध्यम से आपरेशन ,चश्मा, कम्बल, सैनिटेरी नैप्किन, आदि का वितरण भी किया, कोरोना में मास्क , खाद्यन्न वितरण से लेकर दवाई आदि का वितरण भी इस संस्था द्वारा किया गया वर्तमान में डॉ. क्षितिज दांडे ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल खोब्रागडे पेट विकार विशेषज्ञ, एवं डॉ. सुहास टीपले छाती रोग विशेषज्ञ सहित डॉ. संजय गडे मेडीकल सुप्रीटेण्डन की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया। निश्चित ही अच्छी भावना से लगाये गये इस शिविर का लाभ पीडि़त जनों को अवश्य मिलेगा। उक्त उद्गार उत्तम काम्पलेक्स बारापत्थर में बडे ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य नि:शुल्क जांच शिविर के अवसर पर पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने व्यक्त किये।


यू.सी.मालू बेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील मालू, महावीर इंटनेशनल सिवनी के अध्यक्ष संजय मालू , उपाध्यक्ष, शुभम नाहटा ने सुनील नाहर व नीता जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस आयोजन के पूर्व डॉ. क्षितिज दांडे ने कहा कि हम सभी चिकित्सक आशा हास्पिटल में सेवा देते है। लेकिन हमें खुशी है कि इस शिविर के माध्यम से हमे यहां के पीडि़त जनों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। लोग शिविर का लाभ लेकर निरोगी हो यही हमारी कामना है।


कार्यक्रम के दौरान सुदर्शन बाझल, सुनील नाहर, सुनील मालू, यशु दिवाकर, डॉ. विनोद नावकर, डॉ. मधुरेन्द्र चौधरी, अखिलेश शुक्ला , अजय सूर्यवंशी , सौरभ जैन, विपुल जैन ,नवीन जैन, यश नाहटा, नरेश सेवलानी , विपनेश जैन, प्रवीण मालू, गणेश गुप्ता, संजय जैन आदि उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :