भव्य एवं दिव्य रूप से मनाया जायेगा बालरूप हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव

सिवनी, 14 अप्रैल। नगर के प्रतिष्ठित बाल रूप हनुमान मंदिर में शनिवार 16 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । मंदिर समिति द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य रूप से मनाए जाने के लिए व्यापक तैयारियां कर ली गई है।

मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि , शनिवार को प्रातः 5 बजे से मंदिर के गर्भगृह में अभिषेक, पूजन एवं चोला श्रृंगार के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। तत्पश्चात प्रातः 8 बजे आरती होगी। आरती के पश्चात मंदिर समिति द्वारा प्रातः 9 बजे शुक्रवारी स्थित राम मंदिर पहुंचकर राम दरबार का पूजन अर्चन किया जाएगा ।
मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि दोपहर 12 बजे मंदिर के गर्भगृह में विराजित भगवान श्री गणेश , बालरूप श्री हनुमान , श्री काल भैरव, शिवलिंग के रूप में विराजित भगवान भोलेशंकर एवं मंशापूर्ण पंचमुखी हनुमान जी का स्वर्ण एवं रजत आभूषणों से आकर्षक एवं मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से हवन प्रारंभ होगा जबकि, इसके पश्चात महाआरती होगी। शाम 6 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ होगा। तथा रात्रि 9.30 बजे से संगीतमय भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है ।

मंदिर समिति द्वारा कहा गया है कि जो भी दानदाता बंधु इस अवसर पर आयोजित होने जा रहे भंडारे में किसी भी तरह का सहयोग देना चाहते हों तो वे दान काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं। मंदिर समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सभी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह भक्तों, श्रद्धालुओं एवं गुरु परिवार के सदस्यों से किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :