आरसेटी में महिलाओं को दिया गया हस्त चित्र कला का प्रशिक्षण
सिवनी, 28 दिसंबर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट आर सेटी) सिवनी द्वारा म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (NRLM) को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु सतत सक्रिय सहभागिता करते हुये राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिवनी एवं समस्त टीम द्वारा प्रायोजित 31 बीपीएल महिलाओं को 29 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक 30 दिवसीय हस्त चित्र कला उद्यमी का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। जिसके कार्यक्रम समापन में अग्रणी जिला प्रबंधक (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) श्री अनिल कुमार, आर.सेटी निदेशक श्री पी.एस.सुखदेव एवं आर.सेटी स्टाफ उपस्थित रहे।
श्री अनिल कुमार द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज 28 दिसंबर को श्री अनिल कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। इस संस्थान में प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क आयोजित किये गये है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :