कोविड-19 के मंद लक्षण वाले मरीजों के लिए दिशा-निर्देश

भोपाल, 12 जनवरी। कोविड-19 के मंद लक्षण वाले रोगी कोविड-19 फैसिलिटी अथवा होम आइसोलेशन में रहेंगे
➡ मरीजों की नियमित रूप से निगरानी की जाएगी।

May be an image of 1 person and text that says "जनसंपर्क कोविड-19 के मंद लक्षण वाले सोशलमीडिया मरीजों के लिए दिशा-निर्देश के मंद लक्षण वाले रोगी कोविड-19 फैसिलिटी अथवा होम आइसोलेशन में रहेंगे मरीजों की नियमित रुप से निगरानी की जाएगी| कोविड-19 रोगी को पॉजिटिव पाए जाने के सातवें दिन डिस्चार्ज किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा की पिछले तीन दिवस में उसे लगातार बुखार नहीं आया है डिस्चार्ज से पूर्व जांच की आवश्यकता नहीं होगी| दो डोज पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण Vaccine"


➡ कोविड-19 रोगी को पॉजिटिव पाए जाने के सातवें दिन डिस्चार्ज किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा की पिछले तीन दिवस में उसे लगातार बुखार नहीं आया है डिस्चार्ज से पूर्व जांच की आवश्यकता नहीं होगी।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :