मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कोष्टी समाज भवन के प्रथम तल स्लैब का भव्य निर्माण

kosta

सिवनी, 31 अक्टूबर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवंबर 2025 के अवसर पर कोष्टी समाज भवन, श्री हनुमान मंदिर व्यायामशाला, भैरोगंज सिवनी के नव-निर्माणाधीन भवन के प्रथम तल स्लैब का भव्य निर्माण कार्य संपन्न होने जा रहा है।

यह निर्माण कार्य सिवनी के विधायक एवं कर्मठ जनसेवक श्री दिनेश राय  जी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के स्वेच्छानुदान से कराया जा रहा है।

भवन निर्माण के अधूरे शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कोष्टी समाज के सदस्य, व्यायामशाला के छात्रगण एवं समाजजन श्रमदान कर रहे हैं। यह निर्माण कार्य समाज की एकता और आत्मनिर्भरता का अनूठा मॉडल प्रस्तुत कर रहा है।
भवन की योजना इंजीनियर श्री किशोर पराते एवं सह इंजीनियर शिवानी पराते द्वारा तैयार की गई है। समाज के संरक्षक श्री पूनाराम कुल्हाड़े (पूनम), अध्यक्ष एड. वीरेन्द्र सोनकेशरिया, कोषाध्यक्ष श्री राहुल वर्वे, श्री गौरव सोनकेशरिया, एवं समस्त समिति सदस्य, पदाधिकारी, छात्रगण समाज भवन के पूर्णता हेतु निरंतर श्रमदान एवं सहयोग दे रहे हैं।

समाज संरक्षक श्री पूनाराम कुल्हाड़े (पूनम) ने भवन के प्रथम तल स्लैब निर्माण हेतु समाज के सभी सदस्यों से अधिकाधिक श्रमदान एवं सहयोग करने की अपील की है।