मां पीतांबरा बगलामुखी जयंती का भव्य आयोजन 17 जनवरी को
सिवनी,15 जनवरी । नगर में आगामी शनिवार, 17 जनवरी 2026 को मां पीतांबरा बगलामुखी जयंती श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। यह आयोजन श्री श्यामा सुन्दरी कालीबाड़ी, श्रीश्री श्यामामन्दिरम्, मिश्रा कॉम्पलेक्स, महावीर मढ़िया के सामने संपन्न होगा।
कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:30 बजे से मां पीतांबरा बगलामुखी एवं मां छिन्नमस्तिका का विशेष पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके पश्चात मां का श्रृंगार एवं महापूजन होगा। सायंकाल 4:30 बजे से हवन, 6:30 बजे से आरती एवं विशेष प्रार्थना आयोजित की जाएगी। वहीं सायं 7:30 बजे से महाप्रसाद (भंडारा) का वितरण किया जाएगा।
आयोजन समिति श्री श्यामा सेवायत संघ ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।
