नि:शुल्क नेत्र परीक्षण आज
सिवनी, 08 जनवरी। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि रविवार 9 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे से व्यवसायिक चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन शासकीय बस स्टैण्ड परिसर सिवनी में किया गया है। सभी बस ऑपरेटर, ट्रक, ऑटो एवं टैक्सी यूनियन से अपील की गई है कि अधिक से अधिक चालकों को उक्त शिविर में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें।
हिन्दुस्थान संवाद
