स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” अंतर्गत जिला समन्वय समिति का गठन

सिवनी, 04 फरवरी। जिला कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत शासन की मार्गदर्शिका अनुसार 30 जनवरी से 13 फरवरी 22 तक ”स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” आयोजित किया जाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य कुष्ठ पीड़ित व्यक्तियों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतिया एवं भेदभाव को समाप्त करना है। इस हेतु कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपाध्यक्ष, जिला कुष्ठ अधिकारी सचिव, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग सदस्य, जिला जनसम्पर्क अधिकारी सदस्य, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सदस्य एवं जिला एपीडेमियोलॉजिस्ट सदस्य बनाये गये हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :