रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने निकाला कोबरा नाग
सिवनी, 13 जून। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खैरीटेक स्थित ईएक्सएलडीई बैंटरी मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग में बीती रात्रि कोबरा नाग घुस आया था। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करके कोबरा को पकड़कर बाहर निकाल जंगल में छोड़ दिया है।
बैटरी उद्योग के संचालक ने बताया कि बीती रात्रि में उनके उद्योग कारखाने के भीतर कोबरा घुस आया था जिसकी सूचना उनके द्वारा वन विभाग को दी गई। और बिना देर किये वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोबरा नाग को पकड़कर बाहर निकाला। जिससे एक बड़ी घटना घटित होने से टल गई। बैटरी उद्योग संचालक ने वन विभाग की टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :