सिवनी में पहली बार नए दृष्टिकोण वाला शिविर शिकायत नही, समझ 28 मई से
सिवनी, 22 मई।जिले में पहली बार 28 मई से 30 मई की सुबह 6 से 8 बजे तक लूघरवाडा स्थित रजवाडा लॉन में पूर्णतः निःशुल्क नए दृष्टिकोण वाला शिविर शिकायत नही, समझ आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में भाग लेने के लिये प्रतिभागी मो. नंबर 6260283753 पर रजिस्ट्रेशन करें।
आयोजित शिविर में प्रतिभागी अपने मस्तिक की शक्तियों को जगा कर मेडिसिन मुक्त , उर्जावान एवं समृद्धिशाली जीवन जी सकते है। शिविर से संबंधित जानकारी के लिए प्रतिभागी मॉ तृप्ति जी मो.9893113640, मृत्युजंय जी मो.9907119962 और ध्यान जी के मो. नंबर 7067312559 पर संपर्क कर सकते है।
हिन्दुस्थान संवाद