किसानों की समस्याओं को लेकर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव राजा बघेल से की खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने अमर्यादित भाषा का उपयोग ,वीडियों हुआ वायरल
सिवनी, 06 दिसंबर। मप्र सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जहां एक्शन मोड में दिख रहे हैं और लापरवाह अधिकारियों को ऑन द स्पॉट बर्खास्त करने की कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। इतनी सख्त कार्यवाही के बावजूद भी शासकीय तंत्र बेलगाम नजर आ रहा है। आम आदमी शासकीय अधिकारियों के तानाशाही रवैये के चलते उनके चेम्बर में घुस नहीं पा रहा है। वहीं जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अधिकारी बद्तमीजी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं और पूरी तरह उनके साथ जब अमर्यादित भाषा का उपयोग करने लगें, तब यह स्पष्ट समझ लेना चाहिए कि, सरकार की अच्छी सोच के बावजूद भी आम जनता का हित सम्भव नहीं है।
इसी प्रकार की अमर्यादित भाषाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिला खाद्य अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजा बघेल जो कि पूर्व नगर पालिका के उपाध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जैसे सम्मानित पदों पर रह चुके हैं। इनके साथ बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए राजा बघेल को अपमानित किया गया है।
मंगलवार की सुबह टिकारी , मुडिया खेडा, चिरचिरा , बरवाह , बटामा , बडगांव , आमागांव , पाठरवानी और बकोडी किसान खरीदी केन्द्र को यथावत रखने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे थे और वे अनेक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अपनी मांग अधिकारी के समक्ष रखना चाह रहे थे, परंतु खाद्य अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा किसानों को तबज्जो नहीं दे रहे थे। मजबूरन किसानों को खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय के दरवाजें पर धरने पर बैठना पड़ा, परंतु इन किसानों की लोकतांत्रिक मांग को कोई सुनने वाला नहीं था।
किसानों के आक्रोश और उनकी न्यायोचित मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजा बघेल खाद्य अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा के ऑफिस में पहुंचे। जहां खाद्य अधिकारी ने श्री बघेल के साथ चिल्ला-चिल्लाकर अशिष्टतापूर्ण बात की और उन्हें बुरी तरह से डांटते हुए चुप रहने के लिए कहा, जो स्पष्ट रूप से वीडियो में सुनाई दे रहा है। श्री बघेल के साथ खाद्य अधिकारी ने जो अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है, उससे आंदोलित किसान आक्रोशित हैं और संभव है कि कांग्रेस नेता के अपमान पर कांग्रेस पार्टी भी कोई बड़ा आंदोलन करे। प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री बघेल से इस सम्बंध में बताया कि 09 ग्रामों के किसान खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समिति आमागढ़ के केन्द्र क्रमांक-०२ टिकारी घोषित नहीं होने से परेशान थे और वे इस खरीदी केन्द्र को प्रारम्भ कराने की मांग को लेकर जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे, परंतु खाद्य अधिकारी द्वारा उनसे चर्चा नहीं की जा रही थी। आक्रोशित किसानों ने कार्यालय के दरवाजें पर धरना देकर नारेबाजी प्रारंभ कर दी थी। इस बात की जानकारी किसानों के द्वारा जब दी गई तो मैं वहां पहुंचा और खाद्य अधिकारी से चर्चा करना चाही और इस आशय की जब मेरे द्वारा चर्चा प्रारम्भ की गई तो खाद्य अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा बुरी तरह झल्ला गए और उन्होंने लोक सेवक आचरण को तिलांजलि देते हुए मेरे साथ अशिष्टता का भद्दा प्रदर्शन किया। इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और श्री शर्मा के विरूद्ध कार्यवाही के लिए आग्रह करते हुए किसानों की समस्या निराकरण की मांग की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद