24 घंटे के भीतर हत्या के पांच आरोपित गिरफ्तार, दो फरार तलाश जारी

(जगदीश राठौर)
रतलाम, 01 दिसंबर। जिले के थाना पिपलौदा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई एक हत्या की गुत्थी 24 घंटे के सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य दो फरार आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।
एसडीओपी पुलिस जावरा शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम शेरपुर निवासी हिम्मत सिंह (40) पुत्र भोपालसिंह चौहान ने थाना पिपलौदा में 30 दिसंबर 23 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजे धारासिंह (26) पुत्र जुझारसिंह राजपूत निवासी शेरपुर को  भोपालसिंह पुत्र मनोहरसिंह राठौर , युवराजसिंह पुत्र भोपालसिंह राठौर, राहुलसिंह पुत्र भोपालसिंह राठौर, कमलसिंह पुत्र मनोहरसिंह राठौर ,कान्हा उर्फ दुर्गानारायण पुत्र कमलसिंह पांचो निवासी शेरपुर एवं अन्य दो लोगों द्वारा घर से अपहरण कर ले जाकर  लाठी एवं डण्डो से मारपीट कर मरणासन्न स्थिति मे घर के बाहर छोड़ दिया। मारपीट से आई चोटो के कारण धारासिंह की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 365, 459, 460,147 का का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
आगे बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गाठित पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर हत्या के 05 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पुलिस टीम ने घटना में उपयोग किये गये वाहन एक कार, 05 लाठी डंडे एवं एक मोबाइल फोन (कीमती 8,10,500) बरामद किया है।
एसडीओपी पुलिस जावरा ने बताया कि इस घटना में आरोपित राहुल सिंह पुत्र भोपाल सिंह राठौर निवासी ग्राम शेरपुर के विरूद्ध पूर्व में एक अपराध पंजीबद्ध है। वही अन्य दो फरार आरोपित दीपक पुत्र घनश्यामसिंह पंवार निवासी शेरपुर और छवि उर्फ युवराजसिंह निवासी गोंदी शंकर थाना रिंगनोद की तलाश पुलिस टीम कर रही है।
इस कार्यवाही में एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान जावरा,  निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उप निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह डावर,  कुलदीप देथलिया,  कचरुलाल दायमा, सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल गुजराती, प्रधान आरक्षक घनश्याम नागर, , सुरेन्द्र यादव , नीरज त्यागी, सुरेन्द्र सिंह कछावा, दिनेश राठौर, आऱक्षक अनिल पाटीदार, चेनराम पाटीदार, राकेश पाटीदार, आशीष शर्मा, दिनेश भार्गाे, कमलेश बुनकर, पवन जाट, हरिओम देवड़ा, राजेश पटेल, विष्णुसिंह परिहार, सादिक मंसुरी, होकमसिह देवड़ा, चालक महेन्द्र धाकड़ , इमरान खान सेनिक रायसिंह देवड़ा, मोहनलाल, जितेन्द्र, कैलाश, अशोक  एवं सायबर सेल रतलाम से  प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार , मयंक व्यास एवं राहुल पाटीदार की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

follow hindusthan samvad on :