E-KYC कराकर कृषक PMKISAN योजना की आगामी किश्त का लाभ लें

CSC सेंटर या फिर स्वयं अपने मोबाईल से E-KYC कराकर कृषक PMKISAN योजना की आगामी किश्त का लाभ लें
सिवनी, 26 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के अंतर्गत जिले के हितग्राही कृषक परिवारों को योजना की आगामी किस्त की राशि का लाभ प्राप्त करने के लिये अपना आधार से बैंक खाता का E-KYC कराना अनिवार्य है। जिन कृषकों के द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2022 तक अपना E-KYC नहीं कराया जायेगा, ऐसे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त प्राप्त नहीं होगी। जिले के सभी ऐसे सभी किसान जो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये पंजीकृत हैं और जिन्हें योजना के अंतर्गत सम्मान निधि की राशि की किस्त प्राप्त हो रही है, उन सभी का आधार से बैंक खाता का E-KYC कराये जाने हेतु प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाये जाकर CSC सेंटर और राजस्व विभाग के मैदानी अमले के व्दारा E-KYC का कार्य कराया जा रहा है। किसान स्वयं अपने मोबाईल से भी PMKISAN पोर्टल पर जाकर सीधे अपना E-KYC कर सकता है, साथ ही संबंधित हल्का पटवारी से संपर्क कर अपना E-KYC करा सकते हैं। किसान CSC सेंटर में जाकर भी अपना E-KYC करा सकते हैं, जिसके लिये उन्हें 15/- रूपये की सर्विस शुल्क संबंधित CSC सेंटर के संचालक को भुगतान करनी होगी।
अत: जिले के समस्त किसानों से जिला प्रशासन अपील करता है कि उनके क्षेत्र की संबंधित ग्राम पंचायतों में CSC सेंटर के लगाये जा रहे कैम्प में जाकर या फिर स्वयं अपने मोबाईल से या फिर संबंधित हल्का पटवारी से संपर्क कर दिनांक 31 जुलाई 2022 के पूर्व अपना अनिवार्य रूप से E-KYC कराकर PMKISAN योजना की आगामी किश्त का लाभ बिना असुविधा के प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान संवाद