किसान बन्धु विकल्पो के आधार पर रबी फसल में उर्वरको का उपयोग कर सकते है
सिवनी, 13 अक्टूबर। उप सचांलक कृषि द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उर्वरको के समन्वित उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए रबी वर्ष 2021-22 में फसलो हेतु औषत अनुसंसित पोषक तत्वों के अनुसार सांकेतिक रूप से आवश्यक उर्वरकों की मात्र की गणना कर विभिन्न उर्वरक विकल्प तैयार किये गये है। कृषक बन्धु उक्त विकल्पो के आधार पर उर्वरको का उपयोग कर सकते हैं।
प्रति हेक्टर के हिसाब से फसलबार विकल्प नम्बर 1 के अनुसार सरसो में यूरिया दो बैग, 3 बैग एसएसपी तथा एमओपी एक बैग, गेहूं सिंचित यूरिया 5 बैग, एसएसपी 7 बैग, एमओपी 1 बैग एवं चना के लिए यूरिया 1 बैग तथा एसएसपी 7 बैग का उपयोग किया जा सकता हैं। इसीप्रकार विकल्प 2 के अनुसार सरसो में यूरिया 2 बैग, एनपीके 1 बैग, एमओपी 1 बैग, गेहूं सिंचित यूरिया 5 बैग, एनपीके 3 बैग एवं एमओपी 1 बैग का उपयोग किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :